
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, तेज हवा और गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब यह हुआ इस खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार कई जिलों में ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावना है.
तेज होगी बारिश
निदेशक के अनुसार 21 और 22 मार्च को पूर्व और मध्य बिहार के एक या दो स्थानों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान है. इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, बांका और गया जिलों में मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इस दौरान राज्य के दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य भागों में सतही हवा की गति झोंकों के साथ 30-40 किमी. प्रति घंटे रहने की भी संभावना है.
आज का मौसम
आज यानी 19 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान नदी में नाविकों और उससे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आज राज्य के अधिकांश भागों में साफ आसमान के साथ अधिकतम तापमान 32-38°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में अग्नि सुरक्षा अभियान शुरू, पराली जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें