शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में रंगपंचमी की धूम है। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव अशोकनगर, इंदौर और उज्जैन में रंगपंचमी मनाएंगे। वे इंदौर में निकलने वाली गेर में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव अशोकनगर, इंदौर और उज्जैन में रंग पंचमी मनाएंगे। वे सुबह 10 बजे भोपाल स्टेट हैंगर से मुंगावली जिला अशोकनगर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम रंग पंचमी उत्सव में शिरकत करेंगे। दोपहर 12:00 अशोकनगर से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में रंग पंचमी के भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। रंग पंचमी के मौके पर निकलने वाली ऐतिहासिक गैर में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

रंगपंचमी पर रंग खेलेंगे कांग्रेस नेता

एमपी कांग्रेस का आज होली मिलन समारोह होगा। यह समारोह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निवास पर आयोजित होगा। इस समारोह को ‘मोहब्बत की होली’ का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H