
कुंदन कुमार/पटना: पटना के राजीव नगर में नमामि गंगे के तहत नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. कई दिनों से राजीव नगर के क्षेत्र में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था और कल उस गड्ढा में ई-रिक्शा के साथ एक 6 साल का बच्चा जा गिरा. उसके बाद उस बच्चे को स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा के साथ उस गड्ढे से बाहर निकाला.
20 फीट का था गड्ढा
दरअसल, वह गड्ढा 20 फीट का था. स्थानीय लोगों का कहना था कई महीने से नमामि गंगे के प्रोजेक्ट का काम यहां चल रहा है और ठेकेदार ने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है. उसके बाद पटना नगर निगम के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बुडको के एमडी ने निर्माण एजेंसी पर 5 करोड़ 50 लाख का जुर्माना लगाया है.
कंपनी की लापरवाही
फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से ई रिक्शा के साथ बच्चे को भी गड्ढे से बाहर निकाला गया. फिर उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया है, लेकिन जिस तरह से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राजधानी पटना में लगातार नाला का निर्माण चल रहा है और निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही देखी जा रही है. गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जाता है.
लोगों को होती है दिक्कत
लोगों को काफी दिक्कत होती है और ऐसे में जिस तरह से राजीव नगर रोड नंबर 23 में ई-रिक्शा के साथ 6 साल का एक बच्चा 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था, उसका किसी भी तरह जान बचाया गया और इसको देखते हुए ही नाला निर्माण करने वाले कंपनी पर नगर निगम के अधिकारी ने 5 करोड़ 50 लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही राजधानी पटना में चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट को जल्द खत्म करने का आदेश भी दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में कर्मनाशा नदी जल परियोजना के शुभारंभ पर नवजीवन महोत्सव का होगा आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें