कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट आगामी विधानसभा चुनाव में अब नए साथियों की खोज में है. हाल में ही पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने लालू यादव से मुलाकात की थी और कल देर शाम वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश साहनी से मुलाकात की, जो काफी चर्चा में है. 

गठबंधन से अलग 

दरअसल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट अभी एनडीए गठबंधन से अलग है और बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर नए साथी की तलाश में है. इसी परिपेक्ष्य में वो लगातार बिहार में महागठबंधन के संपर्क में है. 

जोरों पर है चर्चा 

अब देखना यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट किसके साथ होकर बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरता है. फिलहाल यह चर्चा जोरों पर है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट महागठबंधन के साथ ही बैठकर लगातार चुनावी रणनीति बना रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नमामि गंगा प्रोजेक्ट के गड्ढे में पलटा ई -रिक्शा, पटना नगर निगम ने 5 करोड़ 50 लाख का लगया जुर्माना