Sunita Williams Dolphins Welcome Video: 9 महीने 14 दिन बाद भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स सुरक्षित और स्वस्थ धरती पर लौट आई हैं। फ्लोरिडा के तट पर भारतीय समय के अनुसार तड़के लगभग 3:30 बजे स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन कैप्सूल’ ने समुद्र में लैंड किया। सुनीता विलियम्स का ड्रैगन कैप्सूल जैसे ही समंदर में छपाक की तेज आवाज से गिरा कुछ ही देर बाद वहां अद्भुत अप्रतिम दृश्य देखने को मिला। समंदर में सुनीता के यान को डॉल्फिन ने घेर लिया और वे समुद्र में उछलने लगीं। ऐसा लगा ये मछलियां 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता का स्वागत (Dolphins Welcome Sunita Williams) कर रही हो। ये बहुत खूबसूरत दृश्य था।

‘जो वादा किया, उसे निभाया…,’ सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- Donald Trump

इस अद्भुत दृश्य को नासा और सुनीता को धरती पर लाने में अहम रोल निभाने वाले उद्योगपति एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।मस्क ने इस वीडियो को एक्स पर रीपोस्ट किया है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

900 घंटे रिसर्च, 9 बार स्पेसवॉक, 150 एक्सपेरिमेंट… सुनीता विलियम्स ने 9 महीने स्पेस में क्या किया? बना डाले कई रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन?

बता दें कि सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के करोड़ों लोग गवाब बनें। नासा के लाइव टेलिकॉस्ट को लोग अपने गैजेट्स और टीवी पर देख रहे थे। इस पल का सभी को इंतजार था।

Sunita Williams Health Problem: हड्डियों के टूटने का खतरा, हार्ट पर बुरा असर और डिप्रेशन… अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को हो सकती है ये हेल्थ प्रॉब्लम

भारत के समयानुसार बात करें तो आज तड़के 3 बजकर 58 मिनट पर ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के समंदर में गिरा। इसकी गति को नियंत्रित करने के लिए चार पैराशूट इसके साथ जुड़े हुए थे। जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को छुआ. चारो पैराशूट धीरे-धीरे गिर गए। इसके बाद NASA ने अपनी कमेंटरी में कहा- …और ये स्प्लैशडाउन है, क्रू-9 धरती पर आ चुका है। अपनी सांसों रोके हजारों लोगों ने इस पल का स्वागत मुस्कुराहटों और तालियों के साथ किया।

Sunita Williams की घर वापसीः सुनीता विलियम्स ने मुस्कुराते हुए की पृथ्वी पर वापसी, कैसे तय किया आसमां से धरती तक का सफर, देखें फोटो-वीडियो

तकनीकी खराबी की वजह से बढ़ा मिशन

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। ये मिशन सिर्फ 8 दिनों का होना था, लेकिन यान में प्रणोदन प्रणाली (प्रोपल्शन) के प्रॉब्लम की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। सितंबर में ये यान बिना किसी क्रू के वापस लौट आया जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में ही फंस गए थे। इसके बाद नासा ने उनकी वापसी की योजना बदली और उन्हें स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन में शामिल किया गया।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m