
कुंदन कुमार/पटना: लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लगातार लालू परिवार से ईडी पूछताछ कर रही है. कल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से 4 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है. इस दौरान राबड़ी देवी से ईडी ने सवाल किया कि आपके नाम से जमीन है. उसको खरीदने का पैसा कहा से आया, तो ऐसे कई सवाल राबड़ी देवी और तेज प्रताप से किया गया.
ईडी करेगी पूछताछ
वहीं, आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सम्मन जारी करके बुलाया गया है. आज दोपहर बाद लालू प्रसाद यादव ईडी कार्यालय जाएंगे. आज ही लालू प्रसाद यादव से ईडी लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर पूछताछ करेगी. क्या-क्या सवाल पूछे जाएंगे. यह तो समय बताएगा.
पूछे जाएंगे कई सवाल
लेकिन जिस तरह से राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को 4 से 5 घंटे तक ईडी ने सवाल पूछा है. संभावना जताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव से भी कई सवाल पूछे जाएंगे. इससे पहले 20 जनवरी 2025 को लालू प्रसाद यादव से ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर पूछताछ किया था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आगामी विधानसभा चुनाव में अब नए साथियों की खोज में है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें