
सीतापुर। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जेल से रिहा हो गए है। दुष्कर्म मामले में राकेश राठौर 30 जनवरी से जेल में बंद थे। CJM कोर्ट से जमानत मिलने पर उनको रिहाई मिल गई है। सीतापुर जेल से सांसद राकेश राठौर बाहर आ गए है। धोखा देने के मामले पर पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की थी। दुष्कर्म मामले में राकेश राठौर को पहले ही हाइकोर्ट जमानत दे चुका है।
जेल के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जेल से बाहर आते सांसद राठौर के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सुबह से ही जिला कारागार के बाहर उनके प्रशंसको का जमावड़ा लगा हुआ था। 11 मार्च को हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका मंजूर हो गई थी लेकिन उस दिन पुलिस ने धारा 69 बढ़ा दी थी। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट में 12 मार्च को जमानत याचिका दायर की गई। जिस पर मंगलवार को लंबी बहस हुई और दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद कोर्ट ने उनको जमानत दे दी।
READ MORE : जेल अधीक्षक पर गिरी गाज : विवादों के बीच वाराणसी जेल से हटाए गए उमेश कुमार सिंह, डीजी जेल ने लिया एक्शन
सांसद पर शोषण का आरोप
बता दें कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता के मुताबिक सांसद ने पीड़िता का राजनीतिक करियर बनाने में सहयोग के नाम पर और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया था। पीड़िता ने ये भी बताया था कि अब आरोपी की ओर से उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि 2018 में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी। तब वे विधायक थे, मुलाकात के दौरान राकेश राठौर ने अपने संरक्षण में राजनैतिक भागीदारी और राजनैतिक सहभागिता का प्रस्ताव पीड़िता के सामने रखा था।
READ MORE : IAS प्रशांत शर्मा बने FCI के नए GM, लखनऊ में संभाली भारतीय खाद्य निगम की जिम्मेदारी
शिकायत के मुताबिक राकेश जब सांसद बने तो उसने पीड़िता को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बनवा दिया। जिसके बाद सांसद ने पीड़िता से करीबी बढ़ाई। साल 2020 में सांसद ने एक दिन उसे घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने राजनीतिक धौंस दिखाया। इसके बाद सांसद ने पीड़िता राजीतिक पद प्रतिष्ठा दिलाने की बात कही और अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का झूठा वादा भी किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें