दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मंगलवार को सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल बिगड़ गया। इस घटना से गुस्साए वर्ग विशेष के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। मौके पर एसपी और कलेक्टर ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्ट डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रशासन ने शांति की अपील की है।

बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाने का अचानक देत रात एक समुदाय के लोगों ने घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यह देख शहर में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर मामले को शांत किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर शहर में तनाव के हालात बन गए थे।

ये भी पढ़ें: मऊगंज हिंसा मामले में बड़ा एक्शन: देर रात हटाए गए कलेक्टर-एसपी, ASI समेत दो की हुई थी हत्या

देखते ही देखते कोतवाली थाने में एक धर्म विशेष के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जानकारी मिलते ही एसपी देवेंद्र पाटीदार और कलेक्टर हर्ष सिंह भी कोतवाली थाने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 299 का प्रकरण दर्ज किया। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: आदिल हत्याकांड का फोटो-वीडियो वायरल: गला काटते नजर आ रहे आरोपी, किन्नरों ने चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

वहीं एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है। सीएसपी गौरव पाटील ने बताया कि घटना को लेकर स्थिति काबू में है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी सुरक्षा की दृष्टी से तैनात है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, मार्केट की सभी दुकानें खुल गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H