
Bihar News: सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेक़ाबू हो गए हैं. अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ नहीं रहा. ऐसे में अब सवाल खड़े होना लाजमी है कि ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार के राज में सुरक्षा किसके भरोसे है? कल यानी मंगलवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित अशोक नगर में दिनदहाड़े करीब 1 करोड़ रुपए की लूट हथियार से लैस अपराधियों ने जमीन रजिस्ट्री कराने आए लोगों से पैसा और मोबाइल लूट कर ले गए.
राजधानी समेत प्रदेश के अलग अलग जिलों में हो रही घटनाओं को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरना शुरु कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज भी X पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री और सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ”सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा.” इतना ही नहीं, तेजस्वी ने एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें लिखा है- ”20 साल वाली खटारा सरकार.”
वहीं पटना में हुए लूट कांड पर भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री की नाक के नीचे फिर आज राजधानी पटना में करोड़ों की लूट. हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है. NDA के बड़बोले अहंकारी नेता चुप है क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है. अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत है. अपराधियों की बहार है क्योंकि CM नीतीशे कुमार है.”
ये भी पढ़ें- VIDEO: जब सदन में खड़े होकर CM नीतीश ने पहले मुस्कुराया फिर बजाने लगे ताली, देखते रह गए विपक्षी सदस्य, जानें पूरा माजरा?
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते बिहार में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं. यह पूरे देश के लिए अप्रत्याशित है. यह पूरे देश में किसी भी कालखंड में किसी भी राज्य में कहीं भी इतना अपराध नहीं हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी को ”सुशासन” कहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक मुकेश रौशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में राक्षस राज है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें