
Bihar News: नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की टीम आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. उन्हें समन जारी कर 11 बजे ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए बुलाया गया है. लालू प्रसाद तय समय से 7 मिनट पहले ही ईडी दफ्तर पहुंच गए. उनके साथ राजद सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी हैं.
‘यह चुनावी समन है’
वहीं, ईडी दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ है. राजद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि यह चुनावी समन है. इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लालू परिवार डरने वाला नहीं है. चुनावी साल में भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाते रहती है.
‘हमें कोई फर्क नहीं पड़ता’
तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि भाजपा की सारी टीमें अब सिर्फ बिहार में ही हैं, वो हमें बुलाते हैं, हम जाते हैं, लेकिन इन जांचों का कुछ नहीं होने वाला. अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मेरे खिलाफ कोई केस नहीं बनता, लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. जितना ये लोग हमें तंग करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, घर के पास मिला शव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें