
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी में बच्चों को भेजने का प्रावधान कर रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग 1 अप्रैल से “प्रवेश उत्सव अभियान” चलाएगा।
एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या पर बयान दिया हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी में बच्चों को भेजने का प्रावधान कर रहे है। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल से ‘प्रवेश उत्सव अभियान’ चलेगा। इस कैंपेन में सीएम, मंत्री-विधायकों और जनप्रतिनिधियों से सम्मिलित होने का आग्रह करेंगे।
ये भी पढ़ें: मऊगंज हिंसा मामले में बड़ा एक्शन: देर रात हटाए गए कलेक्टर-एसपी, ASI समेत दो की हुई थी हत्या
उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव अभियान के तहत सभी लोग सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा करेंगे। वहीं उदय प्रताप ने कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि से हटकर सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए, ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हो।
ये भी पढ़ें: सदन में हंसी-ठिठोली: भंवर शेखावत ने विजयवर्गीय को बताया ‘शोले का ठाकुर’ कहा- मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल दीजिए, CM बोले- आप अमिताभ बच्चन
हैंड ओवर – टेक ओवर की प्रक्रिया होगी शुरू
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के तहत हम “हैंड ओवर – टेक ओवर” की प्रक्रिया भी शुरुआत करेंगे। जिसका दारोमदार प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर को सौंपेंगे। 5वीं पास बच्चों को लेकर हेडमास्टर मिडिल स्कूल के बच्चों को संपूर्ण दस्तावेजों के साथ मिडिल स्कूल के हेडमास्टर को सौंपेंगे। इस प्रक्रिया में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारी को सम्मिलित किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें