
डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ (Khatron Ke Khiladi) हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. अब तक इस शो के 14 सीजन आ चुके हैं और जल्द ही 15वां सीजन आने वाला है. वहीं, अब शो के में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आते जा रहे हैं. इनमें टीवी की दो बहुओं का नाम सामने आ रहा है.

मेकर्स ने इन हसीनाओं से किया कॉन्टैक्ट
खबर है कि शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ (Khatron Ke Khiladi) के मेकर्स ने टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को अप्रोच किया है. दोनों ही हसीनाएं काफी समय से टीवी से दूर हैं और अब काफी लंबे समय बाद इस दोनों एक्ट्रेसेस को टीवी पर देखा जाएगा. इस बात से उनके फैंस काफी खुश हैं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
इन टीवी शोज में किया है काम
बता दें कि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने ‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ जैसे सुपरहिट शोज काम किया है. सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस टीवी से दूरी बना लिया. वहीं, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने ‘कसौटी जिन्दगी की 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे शोज करके खुब वाहवाही बटोर चुकी हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
ये सितारे भी खतरों से खेलते आ सकते हैं नजर
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी‘ (Khatron Ke Khiladi) के मेकर्स ने अब तक कई मशहूर सितारों को अप्रोच किया है. खबर है कि शो के लिए अंकित गुप्ता, मल्लिका शेरावत, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ओरी, एल्विश यादव और रजत दलाल जैसे सितारों को कॉन्टैक्ट किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक