
अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में हार्डवेयर के संचालक (Hardware Operator) की मंगलवार रात को गोली मारकर हत्या (shot to Death) कर दी गई। बाजार में शोरगुल (Noise in the Market) होने के कारण गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। जिससे आरोपी बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
क्या है मामला
घटना बैतूल के गंज इलाके की है। जहां स्थित मशीनरी और हार्डवेयर के संचालक अशोक पवार (55) को मंगलवार की रात को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाजार के शोर में फायरिंग की आवाज लोग समझ नहीं पाए। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि, दोनों हमलावरों में से एक दुकान के अंदर घुसा और अशोक पर फायरिंग करने के बाद आराम से दुकान के बाहर निकला। इसके बाद अपने साथी को लेकर बड़े आराम से दोनों पैदल निकल गए। घटना की सूचना पर मौक पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान दुकान के बाहर नोटों की एक गड्डी भी बरामद हुई है। जिसमें 28 हजार 500 रुपए बताए जा रहे।
ग्राहक ने दी जानकरी
जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद दुकान में एक ग्राहक आया, तो उसने अशोक को लहूलुहान देखा। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अशोक पवार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अब तक कोई ठोस सुराग तो नहीं मिला है। लेकिन ये बताया जा रहा है कि अशोक पवार हार्डवेयर सेल के अलावा ब्याज से रुपए देने का काम भी करता था। वहीं मृतक की किसी से कोई रंजिश भी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि, देर रात करीब 9:00 बजे मशीनरी और हार्डवेयर के संचालक अशोक पवार को दुकान में घुसकर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर कुछ रुपए मिले हैं। फिलहाल सीसीटीवी के आधार मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें