
जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए दो विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें मार्च 2025 में सीमित दिनों के लिए चलाई जाएंगी, जिससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिन्हें इन रूटों पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं.

जयपुर रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए जयपुर के टर्मिनल स्टेशन खातीपुरा से मुंबई के लिए ट्राई-वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ट्रेन मार्च माह में चलाई जाएगी, जो दोनों तरफ तीन-तीन दिन संचालित होगी. सीआरएस (आर) राजीव दास बताते हैं कि स्पेशल ट्रेन उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होंगी, जिन्हें इस रूट पर चल रही रेगुलर ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. 20 मार्च को जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली ट्रेन में आरएसी चल रही है, वहीं 23 मार्च यानी शनिवार को ट्रेन में वेटिंग आ गई है. अन्य दिनों में ट्रेन में अभी 300 से अधिक सीटें खाली हैं. सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09001 (मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा) ट्राई-वीकली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से रात 10:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09002 (खातीपुरा-मुंबई सेंट्रल) स्पेशल ट्रेन 20, 23, 25, 27 और 30 मार्च 2025 को चलेगी. ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को खातीपुरा से शाम 7:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
एसी स्पेशल ट्रेन यहां करेगी ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन बोरीवली (Borevli), पालघर (Palghar), वापी (Vapi), वलसाड (Valsad), उधना (Udhna), भरूच (Bharuch), वडोदरा (Vadodara), आणंद (Anand), साबरमती (Sabarmati), महेसाना (Mahesana), पालनपुर (Palanpur), आबूरोड (Aburoad), फालना (Falna), मारवाड़ (Marwar), ब्यावर (Byawar), अजमेर (Ajmer), किशनगढ़ (Kishangarh) और जयपुर (Jaipur) स्टेशनों पर रुकेगी. इन स्टेशनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.