एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया में कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट किया है. शेयर किए गए फोटो में एक में उनकी बेटी आराध्या बच्चन उनके सम्मान में उनकी तस्वीर के सामने सिर झुकाकर श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रही हैं. तो वहीं, एक्ट्रेस ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने प्यार का इजहार किया है.

ऐश्वर्या और आराध्या ने कृष्णराज को किया याद

बता दें कि पोस्ट में पहली तस्वीर में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के दिवंगत पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) की फोटो फ्रेम दिखाई दे रही है, जिसे मालाओं से सजाया गया है. एक्ट्रेस की बेटी आराध्या बच्चन अपने दादा की तस्वीर के सामने सिर झुकाए हुए दिखाई दे रही थीं. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या भी सिर झुकाए हुए थीं और मां-बेटी दोनों ने सफेद कपड़े पहने हुए थे.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

ऐश्वर्या ने लिखा नोट

मंगलवार रात को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा है. अपने पोस्ट में उन्होंने उनके लिए अपने शाश्वत प्रेम को व्यक्त किया और हमेशा आशीर्वाद देने के लिए उनका धन्यवाद किया. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- “✨🙏आपसे हमेशा प्यार करती हूँ प्यारे डार्लिंग डैडी-अज्जा🥰❤️🌟🧿आपके सभी प्यार भरे आशीर्वाद के लिए हमेशा धन्यवाद🙏💖✨,”.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) का निधन साल 2017 में मुंबई के लीलावती अस्पताल में कई सालों तक कैंसर से जूझने के बाद हुआ था. कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) पेशे से आर्मी बायोलॉजिस्ट थे. उनकी शादी वृंदा राय से हुई थी.