
अपने घर में बिजली चोरी करने एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. क्योंकि जितने का उसके घर का बिल नहीं आता उससे कई गुना ज्यादा जुर्माना अब बिजली विभाग ने उसपर लगाया है. बिजली चोरी के आरोप में जयपुर के सतर्कता शाखा ने संजय चौधरी नाम के आरोपी पर 4.28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, उक्त व्यक्ति ने मीटर के वायरल को पीछे से काटकर, कनेक्शन डायरेक्ट कर लिया था. (Rajasthan News)

बिजली विभाग की सतर्कता शाखा ने सांगानेर के नेवटा क्षेत्र में अठाने वाले कल्याण नगर में बिजली चोरी का मामला पकड़ा है. यहां संजय चौधरी द्वारा मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी. अधिकारियों को चौधरी के परिसर में बिजली चोरी की सूचना मिली. मौके पर टीम पहुंची. जांच के दौरान परिसर में एक 15 किलोवॉट का अघरेलू श्रेणी का विद्युत कनेक्शन मिला. टीम ने जांच में पाया कि मीटर में पल्स नहीं आ रही है. इस पर मीटर को ऊपर व पीछे का कवर हटाकर चेक किया तो पाया कि मीटर को काटकर क्षतिग्रस्त किया हुआ है, जिससे मीटर में पल्स ही रिकॉर्ड नहीं हो रही है. मौके पर उपभोक्ता द्वारा मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करते पाए जाने पर बीसीआर भरी. अब उपभोक्ता को 4 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा. जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. कार्रवाई सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा नेतृत्व में की गई.