कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में विपक्ष सरकार को कई मुद्दे पर घेर रही है. आज भाकपा माले के विधायक द्वारा किसानों के बिजली बिल माफ किए जाने और 200 यूनिट बिजली फ्री करने को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. दरअसल, भाकपा माले के विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि किसानों के बिजली बकाया को माफ किया जाए और झारखंड के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाना चाहिए. 

‘वहां बैठकर अच्छा लगे’

वहीं, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव राष्ट्रीय राजनीति में इकलौते व्यक्ति है, जो सजायाफ्ता होने के बावजूद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कम से कम लालू यादव अपने सच्चाई को कबूल करे कि हमने अपने भाई मंगरू लाल को नहीं बक्शा उनसे नौकरी के बदले जमीन ली. उम्मीद है कि लालू यादव अपने किए हुए कुकर्म को ईडी के सामने कबूलेंगे. जैसा इन्होंने आलीशान बिल्डिंग अर्जित किया है, वैसा ही ईडी कार्यालय का भी बिल्डिंग आलीशान है, वहां बैठकर अच्छा लगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar Job News: बिहार सिपाही पद पर 19000+ भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी, चेक करें पूरी डिटेल