बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद (Raza Murad) का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके चलते एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में रजा मुराद (Raza Murad) शराब पीते और अपने दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद अब लोग उन्हें रमजान में शराब पीने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, अब एक्टर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए इसकी सच्चाई सभी को बता दिया है.

क्या है वीडियो की सच्चाई

वायरल हो रहे वीडियो में रजा मुराद (Raza Murad) और किरण कुमार (Kiran Kumar) साथ में किसी पार्टी में शराब पीते नजर आ रहे हैं. इस पर सफाई देते हुए एक्टर ने कहा कि ये जो वीडियो वायरल हो रहा है ये एक शूटिंग का है. कुछ समय पहले दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

इस वीडियो पर रजा मुराद (Raza Murad) ने कहा कि इस वीडियो में हम मूवी में एक किरदार का बर्थडे मना रहे हैं. ये कोई रियल पार्टी नहीं है. प्लीज, प्लीज ये मत समझना कि ये कोई शराब पार्टी है, बल्कि ये शूटिंग का हिस्सा है. आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि ये मेरी बर्थडे पार्टी है, जबकि मेरा बर्थडे 23 नवंबर को आता है. ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं है.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

किरण कुमार ने शेयर की थी वीडियो

बता दें इस वीडियो को एक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar) ने शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा था कि दोस्त जितने पुराने यारी उतनी सॉलिड. कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं तो रील और रियल लाइफ का अंतर हट जाता है.