कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां अवैध माइनिंग कर रहे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और उन्होंने घेराबंदी कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: Shivpuri Boat Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 लोगों के शव बरामद, एक की तलाश जारी, बच्चे ने बयां की दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी, नाव पलटने से 7 लोग हुए थे लापता

जानकारी के मुताबिक घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बड़खेड़ा सहजपुर की है, जिस ट्रक से महिला की मौत हुई है, वो सोंटी जैन और विपुल गौतम का बताया जा रहा है। स्कूटी पर सवार होकर मृत महिला अपने घर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बड़खेड़ा के सिद्धवन में कई दिनों से अवैध रूप से माइनिंग हो रही थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H