Bihar News: बेगूसराय स्थित मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट किए जाने के विवाद पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इनकी पलायन रोकने की तैयारी नहीं है. पलायन को बढ़ाने की तैयारी है. आप सौतेला व्यवहार करके बिहार की चीजों को दूसरे राज्य में दे रहे हैं. मुख्यमंत्री को कोई जानकारी है या नहीं है? अगर है, तो वे क्या करेंगे? 

‘ये हाल केंद्रीय मंत्री का है’

अब तक क्यों नहीं बोले? कल गिरिराज सिंह ने कहा है कि ऐसा होने नहीं देंगे. चिट्टी में देखकर पता चल रहा है कि ये दिसंबर की चिट्टी है. गिरिराज सिंह तब जागे हैं, जब तेजस्वी ने ट्वीट करके मामले को उठाया है. ये हाल केंद्रीय मंत्री का है, जिनको क्षेत्र में क्या हो रहा है, उसका भी पता नहीं है.

‘उनका काम केवल बिहार में है’

RJD नेता राबड़ी देवी से ईडी ने पूछताछ की इसपर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ, तब हमने कहा था कि अब भाजपा की A-Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं, जो बुलाता है, हम जाते हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है. इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भाकपा माले के विधायक ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन, कहा- ‘झारखंड के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाना चाहिए’