IPL 2025:  हार्दिक नहीं MI के लिए ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच की कप्तानी सौंप दी है.

यानी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले में हार्दिक नहीं बल्कि सूर्या टीम की कमान संभालेंगे.

पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा था

जिसके चलते वह इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

सूर्या ही क्यों चुने गए कप्तान?

रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह भी एक विकल्प हो सकते थे, लेकिन वह खुद इंजरी के चलते शुरुआती कई मैच से बाहर रहेंगे.

ऐसे में भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बढ़िया दावेदार कोई हो ही नहीं सकता था.

IPL 2025 में बतौर अंपायर डेब्यू करेगा ये भारतीय क्रिकेटर