मनीष जायसवाल, नेपानगर (बुरहानपुर) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में नाबालिग युवती और उसकी बहन के अपहरण मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं आज दोनों ही आरोपियों को मेडिकल के बाद  न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दोनों बहनें घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप लगाया था।    

READ MORE: घर से लापता हुई सगी बहनें: परिजनों ने थाने में जमकर किया हंगामा, कहा- धर्मांतरण और लव जिहाद हुआ है

गौरतलब है की नेपानगर थाना क्षेत्र के निम्ना गांव से सोमवार से दो नाबालिक युवतियां लापता थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने नेपानगर पुलिस थाने मे दर्ज करवाई थी। नेपानगर पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल छानबीन प्रारंभ कर 24 घंटे के भीतर नाबालिग समेत दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया था। वहीं मामले दो आरोपियों को भी हिरासत मे लिया था।पुलिस द्वारा अपहरण के मामले मे गांव के ही आरिफ और सोहेल को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें आज न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है। 

बच्चियों के चाचा ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत 

अपहरण हुई बच्चियों के चाचा जय नागरे ने 11 मार्च को 2 भतीजी के घर से जाने की थाने में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बोरीखुर्द निवासी शब्बीर और सेहल तड़वी उन्हें बहला-फुसलाकर, शादी का लालच देकर भगाकर ले गए हैं। जिसके बाद अपहरण की धारा और शादी के लिए बहलाने-फुसलाने के आरोप में धारा 137, 96 और 37 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H