IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, रविवार 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सीजन का ‘एल क्लासिको’ मैच होगा, लेकिन इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव करेंगे।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है। इस वजह से उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद पांड्या ने इसकी पुष्टि की और कहा, “सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, और अब वह आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।” गौरतलब है कि पिछले सीजन में मुंबई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था। हालांकि, इस बदलाव को लेकर फैंस के बीच काफी बहस भी हुई थी।

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ओपनिंग कर सकते हैं। तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर उतर सकते हैं। ऑलराउंडर्स में नमन धीर और मिचेल सैंटनर को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी विभाग में कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की जगह लगभग तय मानी जा रही है।

मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मौके को कैसे भुनाते हैं और क्या मुंबई इंडियंस सीजन की शुरुआत जीत के साथ कर पाती है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H