आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां न्याय की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट  पहुंचे 70 साल के बुजुर्ग को पीड़ा सुनाना महंगा पड़ गया। बार-बार कलेक्टोरेट के चक्कर लगाकर तंग आ चुके बुजुर्ग ने एसडीएम को ऊंची आवाज में पीड़ा सुनाई। इसका नतीजा यह रहा है कि कैंट थाने से दो पुलिसकर्मी आए और बुजुर्ग को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर थाने पर ले आए। घर से भूखा-प्यासा निकले 70 साल के जगदीश दास बैरागी को पुलिसकर्मी दोपहर करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट के समीप तहसील कार्यालय से उठाकर ले गए। शाम 6 बजे तक भूखा-प्यासा थाने में बैठाकर रखा। इसके बाद नंगे पांव छोड़ दिया। जैसे-तैसे शाम को किशोरदास बस स्टैंड पहुंचा। वहां से अपने घर रवाना हुआ। 

आदेश का नहीं हो रहा था पालन 

बुजुर्ग जगदीश दास बैरागी ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम ममता खेड़े ने उसकी जमीन का सीमांकन व बटांकन करने के आदेश दिए थे, लेकिन बीते 6 माह से एसडीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा था। इस वजह से पीड़ित हर मंगलवार को जनसुनवाई में गुहार लेकर पहुंच रहा था। 18 मार्च मंगलवार को भी बुजुर्ग जगदीश दास बैरागी करीब 1 माह बाद जनसुनवाई में पहुंचा। सुनवाई नहीं होने पर बुजुर्ग ने ऊंची आवाज में एसडीएम संजीव साहू को अपनी पीड़ा सुनाई। दोपहर करीब 1 बजे दो पुलिसकर्मी कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचे। जगदीश दास को बाइक पर बैठाया और थाने लेकर पहुंच गए। दिनभर बुजुर्ग को थाने पर बैठाकर रखा। शाम 6 बजे बाद उसे छोड़ दिया। 

एसडीएम ने किया पुलिस के हवाले 

बुजुर्ग जगदीश दास बैरागी ने बताया कि जनसुनवाई में पहुंचने की जल्दी में सुबह बिना खाने खाए करीब 6 किलोमीटर पैदल चलकर रेवली-देवली पहुंचा। उसके बाद बस में बैठकर नीमच बस स्टैंड पहुंचा। बस स्टैंड से 4 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचा। वहां एक घंटे लंबे इंतजार के बाद भी नंबर नहीं आया तो ऊंची आवाज में एसडीएम संजीव साहू को अपनी पीड़ा सुनाई। इस वजह से एसडीएम साहब ने पुलिस के हवाले करवा दिया।

कलेक्टर ने कही यह बात 

वहीं इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें बुजुर्ग को थाने पर बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सुना जाएगा, जिसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H