
इदरीश मोहम्मद, पन्ना. एमपी पुलिस आए दिन किसी न किसी कांड को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले से सामने आया है. तहरीर लेकर थाने पहुंचे स्वीपर का आरोप है कि ASI ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की, फिर उसे लॉकअप में बंद कर पीटा. पीड़ति ने एसपी साईं कृष्णा एस थोटा और CMHO डॉ. एसके त्रिपाठी को लिखित शिकायती आवेदन एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, यह मामला शाहनगर थाने का है. पीड़ित ने बताया कि वह पिछले एक साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर में साफ सफाई का काम करता है. 15 मार्च की रात 11 बजे अस्पताल में स्नेक बाइट का केस आया था. इस मामले में CHO अमन खान ने उसे शाहनगर थाने को तहरीर के लिए भेजा था. उसका आरोप है कि जब वह थाने पहुंचा तो एएसआई अवधराज सिंह नशे की हालत में था.
इसे भी पढ़ें- गोलगप्पे वाले के जेब में रखा था मोबाइल, अचानक हुआ ब्लास्ट, फट गए अंडकोष
पीड़ित के मुताबिक, एएसआई ने उसके साथ गाली-गलौज की, जब उसने गाली देने का विरोध किया तो एएसआई ने लॉकअप में बंद कर पीटा. मारपीट में उसके कमर और गले में चोट आई है. पीड़ित एसपी और सीएमएचओ से मांग की है कि एएसआई अवधराज सिंह पर एफआईआर की जाए और उचित कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘अरे ताऊ ये तन्ने का कर दिया…’ पत्नी और बेटे संग मिलकर बच्चे को बनाया बंधक, फिर जो किया, जानकर दहल उठेगा दिल
इस मामले में सीएमएचओ डॉक्टर एसके त्रिपाठी का कहना है कि स्वीपर ने आवेदन दिया है. जिसे उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा. अब देखना होगा कि एसपी साहब एएसआई के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा? या मामले के ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें