सुनीता विलियम्स को रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, जानिये
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी के साथ पृथ्वी पर लैंड कर चुकी हैं.
उनको कितनी सैलरी मिलती है और रिटायमेंट के बाद उनको पेंशन कितनी मिलेगी, चलिए जानते हैं
सुनीता विलियम्स को सालाना लगभग 1.25 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है.
कितनी है सुनीता विलियम्स की सैलरी
सुनीता विलियम्स नासा के GS-15 कैटेगरी में आती हैं. ये सबसे हाई लेवल का स्ट्रेनॉट-पे ग्रेड है.
पेंशन प्लान के तरह उनको हर महीने सैलरी दी जाती है. वो सैलरी पर निर्भर करती है कि कर्मचारी नासा के साथ कितने साल काम कर चुके हैं और उनकी औसत सैलरी क्या थी.
रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन
रिटायरमेंट प्लान के अलावा नासा के पूर्व कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा भी दिया जाता है.
क्या खाकर स्पेस में 9 महीने तक जिंदा रहीं Sunita Williams or Butch Wilmore