अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एनएच 43 पर स्थित बघेल ढाबा के पास बुधवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 को गंभीर चोटे आई है। इस हादसे में कई मुर्गीया भी मारी गई है।  यह दुर्घटना एक मुर्गी लोड पिकअप और एक ट्रक के बीच हुई।  पिकअप का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। 

शव पिकअप में फंसे 

हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों के शव क्षतिग्रस्त पिकअप में फंस गए, जिन्हें  रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। घटना में ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोगों को  गंभीर चोटे आई है। ट्रक चालक भी स्टेयरिंग में फंस गया था और उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया,  यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर स्थित बघेल ढाबा के पास हुई। 

READ MORE: कुत्तों के एक झुंड का आतंक: अब तक 12 लोगों पर किया जानलेवा हमला, दहशत में बच्चों ने छोड़ा स्कूल, ग्रामीणों ने खेत में जाना किया बंद

जानकारी के मुताबिक जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के बघेल ढाबा के पास बुढार से शहडोल की ओर आ रही मुर्गी लोड तेज रफ्तार पिकअप का टायर फट गया, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भीड़ गया। जिससे पिकअप सवार उमरिया जिले के गोवर्धन गांव के रहने वाले 30 वर्षीय राम बाहोर व ग्राम लखनौटी के रहने वाले 30 वर्षीय बालेंद सिंह की मौत हो गई। जिनके शवों  को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।  

पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकाला शव 

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों शवो को बाहर निकाला, वही इस हादसे में पिकअप में सवार 20 वर्षीय मंटू कोल व ट्रक में सवार सीधी जिले के रहने वाले नीरज यादव व ऋषि यादव को गंभीर चोटे आई ,जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। जहां वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। इस हादसे में पिकअप में लोड मुर्गियां भी सड़क हादसे का शिकार हुई है, कई मुर्गियों की भी मौत हुई है।  

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मुर्गी लोड एक पिकअप का टायर फटने के बाद वह ट्रक से टकरा गई। पिकअप में सवार दो युवकों की मौत हुई है। लगभग तीन लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा। मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H