Bihar News: लैंड फॉर जॉब केस में आज बुधवार (19 मार्च) को ईडी ने बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान अधिकारियों ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू से कई तीखे सवाल किए. पूछताछ खत्म होने के बाद दोपहर 3 बजे वह वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए.

लालू के साथ पहुंची थीं मीसा भारती

ईडी ने लालू यादव को समन भेजकर 11 बजे पूछताछ के लिए पटना स्थित दफ्तर बुलाया था. राजद सुप्रीमो सुबह 11 बजे ही ईडी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ईडी के कार्यालय पहुंची थी, वहीं, ईडी ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा थे, जो ईडी ऑफिस के बाहर लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

बता दें कि ईडी ने कल मंगलवार को मामले में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. दोनों से अलग-अलग चार-चार घंटे तक पूछताछ की गयी थी.

नौकरी के बदले जमीन का मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन लेने से जुड़ा हुआ है. इसमें लालू परिवार के अलावा कुछ कंपनियों के भी शामिल होने की बात सामने आई हैं. इन कंपनियों के नाम मेसर्स एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी इस मामले में आरोपी हैं.

लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला

यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है. उस समय लालू यादव यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को गुपचुप तरीके से रेलवे के ग्रुप डी पदों पर नौकरी दी और इसके बदले उनसे अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीनें लिखवा लिया.

ये भी पढ़ें- ‘तो मैं सदन आना छोड़ दूंगा’, शराबबंदी को लेकर विधानसभा में भारी हंगामा, राजद विधायक ने मद्य निषेध मंत्री को दे दी ये बड़ी चुनौती