
मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित हटरी बाजार में दो दिन पूर्व हुई भीषण आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. इस आगजनी में छह दुकानें और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि यह आग किसी ने लगाई है. पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल यह पूरी घटना 16 मार्च की दरमियानी रात 2 बजे की है, जब बाजार में अचानक आग लगने की सूचना मिली तो तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक छह दुकानें और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो चुकी थी. इस आगजनी से संचालकों को भारी नुकसान हुआ. अगले दिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला.

फुटेज में एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से आग लगाते हुए नजर आया. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और संदिग्ध की पहचान ओमकार यादव के रूप में की. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ओमकार यादव घटना के समय नशे में धुत था. उसने नशे की हालत में ही बाजार में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने यह आगजनी जूते की दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकल पर आग लगाने की नियत से किया और बाइक से फैली आग ने पूरे छह दुकानों को जलाकर खाक कर दिया.
6 दुकानदारों को हुआ लाखों रुपए का नुकसान
कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना गया और तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस आगजनी में हटरी बाजार के 6 दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. कई दुकानों में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया, जिससे व्यापारियों को लाखों रुपए की हानि हुई. वहीं एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जल गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें