महासमुंद. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी जंग शुरू हो चुकी है.महासमुंद क्षेत्र के चुनावी मुद्दे और जनता का मूड जानने स्वराज एक्सप्रेस की टीम जिला मुख्यालय महासमुंद पहुंच चुकी है. जिसका प्रसारण महासमुंद के लोहिया चौक से किया जायेगा. ‘सत्ता का संग्राम’ सिर्फ लल्लूराम डॉट कॉम व स्वराज एक्सप्रेस पर.
राजनीतिक गलियारों में इसे स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण और देश की दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव बताया जा रहा है. इस चुनावी महासमर में जहां एक तरफ भाजपा नीत एनडीए है, तो दूसरी ओर कांग्रेस नीत यूपीए महागठबंधन के तौर पर सत्ता हासिल करने जोर आजमाइश कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में सार्थक टीएमटी के साथ लल्लूराम डॉट कॉम की सहयोगी संस्था स्वराज एक्सप्रेस, आरती ग्रुप, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, जोफ स्पाइसेस, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स, हॉस्पिटल पार्टनर श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, फायर सल्यूशन पार्टनर सेफ प्रो इवेंट पार्टनर हैं.
लोकसभा का क्षेत्र महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी तीन जिलों में फैला हुआ है. सरायपाली, बसना, खल्लारी और महासमुंद चार विधानसभा क्षेत्र जहां महासमुंद जिले में पड़ते हैं वहीं राजिम और बिन्द्रानवागढ़ गरियाबंद ज़िले में. जबकि, कुरुद और विधानसभा सीट धमतरी ज़िले में पड़ती हैं. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा की सीटें हैं. इनमें कांग्रेस के पास 5 सीटें हैं सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद और राजिम. वहीं, बीजेपी के पास 3 विधानसभा की सीट हैं. ये हैं बिन्द्रानवागढ़, कुरुद और धमतरी की है .
LIVE VIDEO –
सत्ता का संग्राम : महासमुंद से Live
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/582217168925516/?notif_id=1553945593672774¬if_t=live_video_explicit