रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी मौसम में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का. विजय बघेल पार्टी के एक सम्मेल में गाना गा रहे हैं…लेकिन वो जो गा रहे हैं उसे वायरल लोग खूब मजे ले रहे हैं. क्योंकि गाने के दौरान बघेल ने जो लाइनें गाई है उसमें वे चौकीदार की जाने की बात कह रहे हैं.
आप इस वीडियो को देखिए और सुनिए…
वायरल वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=SIrcD0qFADo&feature=youtu.be

ये वीडियो दुर्ग लोकसभा में वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का है. बीते दिनों आयोजित इस सम्मेलन में विजय बघेल कार्यकर्ताओं को अपने अंदाज में गाना गाकर बता रहे हैं…राजा हो या रंक हो सब हैं चौकीदार, कुछ तो आकर चले गए कुछ जाने को हैं तैयार.

दरअसल विजय बघेल इस गाने के जरिए क्या बताना और समझाना चाहते थे इसका जवाब विजय बघेल दे सकते हैं. हमने विजय बघेल इसे समझने संपर्क करने कोशिश लेकिन बात नहीं हो पाई है.