
Bihar Weather: बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कल और परसों यानी 21 और 22 मार्च को पूरे बिहार में आसमान से बारिश, बिजली और ओले के रूप में आफत बरसने वाली है. इसको लेकर गंभीर मौसम चेतावनी जारी की है. यानी आसमानी आफत के इस खतरे से लड़ने के लिए लोगों को अलर्ट किया गया है.
चेतावनी की गई जारी
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 मार्च को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, गया, नवादा, नालंदा, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया और भागलपुर जिलों के भागों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है. सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
लोग रहें सावधान
आईएमडी के अनुसार आज यानी 20 मार्च को राज्य के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इसलिए सभी 07 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के रेलवे स्टेशन रोड में नहीं है एक भी चापाकल, राहगीरों को होती है खासी परेशानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें