
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने शादी के 11 साल बाद पति से अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. दोनों ने पिछले साल 2024 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया है. ईशा देओल (Esha Deol) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि तलाक के बाद उनकी मां ने उन्हें हमेशा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहने और रोमांस को कभी न छोड़ने की सलाह दी थी.

इंटरव्यू में ईशा देओल (Esha Deol) ने कहा, ‘हर मां अपनी बेटियों को ये सलाह देना चाहेगी कि शादी के बाद भी उनकी खुद की पहचान होनी चाहिए. बेटे तो ये काम अपने आप कर लेते हैं, लेकिन बेटियों के लिए ये बहुत जरूरी है. मेरी मां हमेशा कहती थीं कि तुमने मेहनत करके नाम कमाया है और एक प्रोफेशन बनाया है. अगर नाम नहीं भी कमाया, फिर भी तुम्हारे पास एक प्रोफेशन है, उसे कभी मत छोड़ो’.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
हमेशा अपने पैरों पर खड़े रहने की देती हैं सलाह
ईशा देओल (Esha Deol) ने बताया कि उनकी मां हमेशा उन्हें कहती थीं कि शादी के बाद भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘चाहे तुम्हारी शादी किसी करोड़पति से ही क्यों न हो, लेकिन अपनी खुद की कमाई होने से एक औरत की पहचान अलग होती है. इससे उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वो ज्यादा मजबूत बनती है’.
उन्होंने कहा था, ‘हम जीवन में बहुत कुछ करते हैं – काम, खुद का ख्याल रखना, परिवार की देखभाल. लेकिन एक चीज जो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए, वो है रोमांस’. हेमा ने बताया कि रोमांस वो अहसास है जो दिल को खुशी देता है और जिंदगी को खूबसूरत बनाता है. ईशा ने कहा कि ये सलाह उन्होंने ध्यान में रखी है, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया है. अपने एक्टिंग ब्रेक को लेकर ईशा ने बताया कि उन्होंने करियर से दूरी इसलिए बनाई थी ताकि परिवार पर ध्यान दे सकें.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बेटियों को होता है मुझ पर गर्व- ईशा देओल
उन्होंने कहा, ‘मैंने दो बार मां बनने का अनुभव किया और अपने बच्चों के लिए समय देना चाहती थी. एक महिला होने के नाते ये मेरी पसंद थी और मुझे लगता है कि ये बिल्कुल सही था’. ईशा ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा से वही करना चाहती थी जो हर लड़की चाहती है – शादी करना, घर बसाना, बच्चे संभालना. मैं आज भी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हूं. मेरी दोनों बेटियों को इस बात की खुशी है कि उनकी मां एक एक्ट्रेस हैं. वे मुझ पर गर्व महसूस करती हैं’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक