पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा- जिले का सबसे पिछड़ा विकासखंड अब तक कटेकल्याण ब्लाक को माना जाता रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण भी नक्सलवाद से घिरा यह विकासखंड मुख्यालय भी रहा है. लेकिन बीते 3 सालों में कटेकल्याण विकासखण्ड कटेकल्याण की जगह जनकल्याण विकास की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में 24×7 की सेवाओं को देने के लिए डॉक्टर और स्टाफ की मौजूदगी भी पर्याप्त नजर आती है.

 आयुष उपचार की शाखा भी चालू है

बीएमओ बारा ने जानकारी दी कि कटेकल्याण में होम्योपैथी महिला चिकित्सक डॉक्टर भी अक्टूबर से नव पदस्थ हुए है. जिसके बाद से लगातार ग्रामीण मरीज आयुष उपचार का लाभ लेने पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि आयुष उपचार आयुर्वेद पध्दति की एक बेहतर उपचार प्रणाली है, मगर ट्राइबल इलाकों में जागरूकता की कमी की वजह से लोग भरपूर इसका लाभ नही उठा पाते हैं.