रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी परंपरागत सीट उत्तरप्रदेश की अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन आज कांग्रेस ने इसकी अधिकृत घोषणा कर दी है. कांग्रेस नेता एके एंटनी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इसका एलान किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दक्षिण भारत के तीन राज्यों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से लगातार मांग उठ रही थी कि राहुल गांधी दक्षिण भारत की एक सीट से भी चुनाव लड़ें.

रणदीप सुरेजावाला ने कहा, ”आज एक सुखद दिन है, राहुल गांधी ने कई बार कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है. अमेठी से उनका रिश्ता परिवार के सदस्य के रूप में है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से लगातार मांग उठ रही थी कि वो दक्षिण भारत की एक सीट से चुनाव लड़ें. इसलिए उन्होंने केरल की वायनाड सीट से लड़ने का फैसला किया है. वायनाड भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से तीनों राज्यों का प्रतिनिधित्व करती है.”