शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में आठवें दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक ने अपने भेटे को लेकर प्रश्न किया। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच की बात कही और फूट फूट कर रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए। आइए जानते है पूरा मामला…

शुक्रवार (21 मार्च) एमपी विधानसभा बजट सत्र का आठवां दिन रहा। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने अपने को लेकर प्रश्न लगाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे प्रश्न के लिए दूसरा रास्ता चुन सकते थे। तो अभय ने कहा मेरे बेटे के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। इसके जवाब में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। सदन में परिवार से जुड़ा मामला उठा तो मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल फूट फूट कर रोने लगे। मंत्री ने कहा कि बेटे की बात है। दरअसल, नरेंद्र शिवाजी के बेटे के खिलाफ भी पुलिस ने मारपीट की थी।

ये भी पढ़ें: 5 हजार सोसायटी होंगी रद्द: विधानसभा में आज पेश होगा सहकारी सोसाइटी संशोधन बिल 2025, सख्त होंगे नियम

नेता प्रतिपक्ष ने विधायक का किया समर्थन

अभय मिश्रा ने पूरक प्रश्न में कहा कि हाथ जोड़कर पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए। मैं अब वो करूंगा जो उन्हें शोभा नहीं देता। पूर्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अभय का समर्थन किया और कहा एक विधायक के साथ ऐसी घटना हो रही है। आपको पुलिस के मनोबल की पड़ी है। आपको बता दें कि विधायक अभय सिंह ने प्रभारी टीआई पर खुद के साथ बेटे पर गलत FIR दर्ज करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: सरकारी कामकाज को लेकर सख्ती: ई ऑफिस में काम को लेकर सभी विभागों को गाइडलाइन जारी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

टीआई को किया जाएगा सस्पेंड- मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिध की दुर्गति हो रही है। सभी पुलिस अपराध में लग गई है। जनता के साथ दुर्व्यवहार के कारण पुलिस पिट रही है। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि टीआई को सस्पेंड कराएंगे। रीवा के चोरहटा के थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H