गाजियाबाद. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को चेतावनी देने के बाद से सुर्खियों में हैं. इन सबके बीच विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कुर्ते से प्रेसवार्ता की है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं. उनका कहना है कि UP में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है. साथ ही विधायक ने सीएम योगी, जमीन घोटाला और फर्जी एनकाउंटर का भी जिक्र किया है. जो काफी चौंकाने वाला है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का घूसखोर सिस्टम नहीं सुधरेगा! 30 हजार की रिश्वत लेते एक और कर्मचारी गिरफ्तार, योगी जी ऐसे ही लागू होगी जीरो टॉलरेंस नीति?

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं. चीफ सेक्रेटरी ने तंत्र क्रिया करके महाराज जी की बुद्धि को बांध दिया है और मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे. इतना ही नहीं विधायक ने चीफ सेक्रेटरी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी बताया और आरोप लगाया है कि अयोध्या की जमीनें अधिकारियों ने लूट ली हैं और फर्जी एनकाउंटर में लोगों को मारा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कमीशन बिना काम नहीं! सोलर उद्योग लगाने के लिए ‘बाबा’ के सिस्टम ने मांगी घूस, दिखावा है जीरो टॉलरेंस नीति?

इतना ही नहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ये कमिश्नर को लेकर कहा, वह शाम 5 बजे के बाद शराब पीने लगते हैं. यूपी में जब रामकथा नहीं कर सकते, बहन–बेटियां असुरक्षित हैं, फिर कैसा रामराज्य? इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि 28 मार्च के बाद वह रामकथा पूरी करके लखनऊ जाएंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी सच्चाई बताएंगे. साथ ही यह भी कहा कि मेरा सीना होगा, तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएंगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थक राम कथा की कलश यात्रा निकाल रहे थे. जिनको पुलिस ने परमिशन न होने की बात कहकर रोकने की कोशिश की. साथ ही पुलिस ने तेज आवाज में डीजे में गाना बजाने पर भी रोक लगाई. जिस पर विधायक और उनके समर्थक भड़क उठे. स्थिति ऐसी बनी कि विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. जिसके बाद विधायक नंदकिशोर पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. फिर क्या था विधायक नंदकिशोर ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को खुली धमकी दे डाली.

इसे भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री योगी जी एक ‘धमकी मंत्रालय’ बनाइए, चाहें तो ये मंत्रालय खुद भी…’, अखिलेश यादव का करारा हमला

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है, ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना. तेरी गोली होगी, हमारे सीने होंगे. 28 तारीख के बाद समय चीफ सेक्रेटरी का होगा. माननीय योगी जी ने हमसे कहा था कि बोलना नहीं. हम चुप थे. पुलिस अन्‍याय कर रही थी. मेरे कार्यकर्ता को 11 हजार रुपये लेकर छोड़ा. एक कार्यकर्ता को इंस्‍पेक्‍टर ने पैसे लेकर छोड़ा. हमारी बहन सरिता चौधरी के साथ दरिंदों ने मारपीट की. आखिर कब तक चुप रहेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें