
हरिद्वार. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से पतंजलि विश्वविद्यालय में 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके समापन समारोह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की सराहना की. वहीं उन्होंने संस्कृत में अपने उद्बोधन की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने संस्कृत में वहां पर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया.

मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम सिंह धामी ने कहा कि आज यहां केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 1000 से भी ज्यादा देश-विदेश से संस्कृत के विद्वानों का आना हुआ. यहां बहुत शानदार शास्त्रोत्सव का कार्यक्रम किया गया है. देवभूमि उत्तराखंड में इन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में ग्राउंड वाटर रिचार्ज पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता, सीएम ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण पर तेजी से कार्य करने का दिया निर्देश
सीएम ने कहा कि ये विद्वान हमारी गौरवशाली परंपरा से पूरे विश्व को परिचित कराने का काम करेंगे. मैं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय को अपनी ओर से बधाई देता हूं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें