
Bihar News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने शिवराज सिंह के विपक्ष ने पाप किया है बयान पर कहा कि, शिवराज सिंह चौहान के बारे में क्या कहा जाए, जो खुद अपने सम्मान की बात नहीं कर पाए और जिन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया गया. वे (शिवराज सिंह चौहान) किसान और कृषि जैसी चीजों पर केवल 3 घंटे की चर्चा कर रहे हैं, इसका क्या अर्थ हुआ?
पप्पू यादव ने कहा कि, कृषि पर कम से कम 2 दिनों की चर्चा होनी चाहिए. भाजपा की सरकार में कृषि, किसान, जवान और नौजवान जैसे मुद्दे हैं ही नहीं. मुख्यमंत्री पद पर रहने के बावजूद उनमें (शिवराज सिंह चौहान) गंभीरता नहीं दिख रही है. वे लोकसभा को समझ नहीं पा रहे हैं.
संसद के स्थगित होने से शिवराज नाराज
दरअसल आज गुरुवार (21 मार्च) को संसद में बजट सत्र का दूसरा भाग हंगामे के भेंट चढ़ गया और संसद को स्थगित करना पड़ा. विपक्षी दलों के लगातार हंगामे पर अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया था. शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, विपक्ष, कृषि और किसान कल्याण को लेकर चर्चा नहीं चाहता.
विपक्ष ने किया है पाप- शिवराज
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कल संसद यानी लोकसभा में कृषि पर चर्चा थी. विपक्ष के चलते कृषि किसान कल्याण पर चर्चा नहीं हो सकी. चर्चा लोकतंत्र के प्राण हैं, चर्चा व संवाद कल्याण के कामों को आगे बढ़ाते हैं. किसानों का कल्याण मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कल्याण की कई योजनाएं सरकार चला रही है. हम चाहते थे कि कृषि पर और किसानों पर प्रतिपक्ष भी सार्थक चर्चा करें. अपनी बात रखें, अच्छे सुझाव दें, सकारात्मक सुझावों का सदैव स्वागत है. लेकिन दुख की बात है कि कल विपक्ष ने हंगामा करके कृषि और किसानों पर चर्चा को बाधित करने का पाप किया है, अपराध किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें