IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच तैयार है. इस बार सभी दस टीमें पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरने वाली हैं. हम आपके लिए उन 5 धुरंधरों की लिस्ट लाए हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैदान पर तबाही मचा सकते हैं.

IPL 2025: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानी आईपीएल का सीजन आ चुका है. 22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला जाना है. कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस सीजन कई शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कहर बरपाते हैं और अकेले के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. हम आपके लिए उन 5 ऑलराउंडर की लिस्ट लाए हैं, जो इस सीजन विरोधियों के होश उड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

  1. रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स – CSK)

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. उनकी शानदार फील्डिंग, बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और दबाव में खेलने की क्षमता टीम के लिए मैच विजेता साबित होती है. पांच बार की चैंपियन टीम के लिए जडेजा गेम-चेंजर हैं. अब तक ये दिग्गज इस लीग के 240 मैचों में 2959 रन और 160 विकेट ले चुका है. इस बार भी जडेजा जलवा दिखाते नजर आएंगे.

  1. लियाम लिविंगस्टोन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – RCB)

आईपीएल 2025 में RCB बेहद मजबूत दिख रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी के दौरान इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को अपने स्क्वाड में शामिल किया था. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे लियाम इस बार विराट के साथ जलवा दिखाएंगे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
अब तक के 39 मैचों में वो 939 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट ले चुके हैं.

  1. राशिद खान (गुजरात टाइटंस – GT)

गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान अपनी घातक लेग स्पिन और निचले क्रम में तेज़ रन बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. राशिद खान का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस की खिताबी उम्मीदों के लिए बेहद अहम होगा. पिछले कुछ सीजन से राशिद ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी तबाही मचाई है. शुभमन गिल की टीम को उम्मीद है कि उनका यह सीनियर खिलाड़ी इस बार भी गेंद-बल्ले दोनों से योगदान देगा. राशिद अब तक 121 मैचों में 545 रन बनाने के साथ 149 विकेट ले चुके हैं.

  1. आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स – KKR)

आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और विकेट लेने की क्षमता पर कोलकाता नाइट राइडर्स को पूरा भरोसा है. यह कैरेबियाई खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है. पिछले कई सीजन से वो केकेआर का अहम हिस्सा हैं. IPL 2025 में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा. रसेल ने अब तक 126 मैचों में 2484 रन बनाने के साथ ही 115 विकेट ले चुके हैं. उनके पास छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है.

  1. मिशेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स – LSG)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जलवा दिखाएंगे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास  मिडल ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और उपयोगी मीडियम पेस गेंदबाजी है, जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकती है. LSG ने उन्हें 3.3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.