
Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. शहर के रावांभाठा इलाके में स्थित श्रीराम रोलिंग मील में काम करने वाली एक महिला मजदूर के साथ गंभीर दुर्घटना हुई. 25 फरवरी 2025 को स्टेडिंग मशीन में काम करते समय महिला का बाए हाथ मशीन में फंस गया, जिससे उसकी तीन उंगलियां और अंगूठा कट गए.

पीड़ित महिला रावांभाठा दुर्गा चौक की निवासी है और नवंबर 2024 से श्रीराम रोलिंग मील में मजदूरी कर रही थी. उसे प्रति घंटे 50 रुपये की दर से मजदूरी मिलती थी. घटना के दिन दोपहर 2:30 बजे, वह लोहे के एंगल को सीधा करने के लिए मशीन में डाल रही थी, तभी अचानक उसका बायां हाथ मशीन के अंदर चला गया. साथ में काम कर रहे मशीन ऑपरेटर नरसिंग शर्मा और मजदूर लक्ष्मी ने उसे खींचकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो चुका था. घायल महिला को तुरंत एनकेडी अस्पताल, बीरगांव ले जाया गया, जहां वह 25 फरवरी से 1 मार्च और 8 मार्च से 9 मार्च तक भर्ती रही.
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
पीड़िता ने श्रीराम रोलिंग मील प्रबंधन पर सुरक्षा उपकरण दिए बिना काम करवाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अब वह सामान्य काम-काज करने में असमर्थ हो गई है.
थाने में एफआईआर दर्ज
घटना के बाद, 20 मार्च 2025 को पीड़िता अपने पति के साथ खमतराई थाने पहुंची और कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.