धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैफे के अंदर कुछ लोगों ने एक नाबालिग के सिर पर चप्पल  रखवाई और उससे जबरदस्ती लव जिहाद पाप है हिन्दू संगठन हमारा बाप है बुलवाया गया। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज लिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: रेप पीड़ित बच्ची की पहचान उजागर करने का मामला: हाईकोर्ट ने डीजीपी, जबलपुर कलेक्टर, डीईओ समेत SP को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगा जवाब

वायरल वीडियो गुरुवार रात को शुजालपुर सिटी स्थित एक कैफे का बताया जा रहा है। जहां ये नाबालिक लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बैठा था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और लड़के के साथ मारपीट की। लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र पर पाक्सो के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही उसके पिता पर धमकाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि कैफे में नाबालिग छात्र से मारपीट करने और सिर पर चप्पल रखवाने के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं की है। 

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

शुजालपुर सिटी थाना के प्रधान आरक्षक नरेंद्र ने बताया कि लड़की राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह 10वीं की परीक्षा दे रही है, उसकी 9वीं के छात्र से एक साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। लड़की के भाई ने पुलिस को बताया है कि इंस्टाग्राम पर उसकी बहन की दोस्ती इस लड़के से हुई थी। सारंगपुर जाकर लड़की से मिला, तभी उसके साथ कुछ फोटो खींच लिए। बाद में जब लड़की ने दोस्ती खत्म करना चाही तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। 

लड़की फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही

जब नाबालिग आरोपी ने लड़की को शुजालपुर कैफे में बुलाया तो, वहां दोनों टेबल पर बैठे। लड़की बार-बार फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही, तभी आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। पीडि़ता के शोर मचाने पर राहगीर देवपाल सिंह और दीपक शर्मा ने पहुंचकर उसकी मदद की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शुजालपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H