
CG Morning News: रायपुर. नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही खेल कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसके तहत 85.05 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम व रनिंग ट्रैक के साथ सिंथेटिक फुटबाल मैदान का निर्माण किया जाएगा. खेल व युवक कल्याण विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद विभिन्न शर्तों के अधीन खेल कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में इसके लिए नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-28 में 40 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. इसके बाद दूसरे चरण में करीब 12 एकड़ क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. खेल कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को निर्माण एजेंसी बनाया गया है. खेल कॉम्प्लेक्स के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. अब जल्द ही टेंडर बुलाया जाएगा, ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना व सुविधाएं मिल सके. खेल कॉम्प्लेक्स में स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन हॉल विथ वुडन फ्लोर, वेटलिफ्टिंग हॉल, वॉलीबॉल, टेनिस व बॉस्केटबाल के लिए कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. बताया गया है कि निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति आवंटन की सीमा में दी गई तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप किया जाएगा.

ये सुविधाएं भी होंगी
खेल कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए कई सुवधिाएं रहेंगी. इनमें स्वीमगि पूल, वुडन फ्लोर वाला अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का बैडमटिन हॉल, वेटलिफ्टिंग हॉल, वॉलीबॉल, टेनिस और बॉस्केटबाल के लिए कोर्ट भी शामिल है.
IAS आर. प्रसन्ना जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
रायपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2004 बैच के अधिकारी आर. प्रसन्ना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति के लिए 35 आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर आर. प्रसन्ना का नाम भी शामिल है. केंद्रीय कार्मिक व पेंशन विभाग (डीओपीटी) से उनकी पदस्थापना भी कर दी गई है. श्री प्रसन्ना को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. श्री प्रसन्ना काफी समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के इच्छुक थे. राज्य सरकार द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति पर सहमति भी दे दी गई थी. वे पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. केंद्र में उन्हें पांच वर्ष के लिए पोस्टिंग मिली है. श्री प्रसन्ना वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले वे लंबे समय तक संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ कैडर के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. कुछ दिनों पहले ही दो जिलों के कलेक्टर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं.
राजधानी में आज
- प्राकृतिक मड थेरेपी शिविर
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई द्वारा निःशुल्क प्राकृतिक मड थेरेपी चिकित्सा शिविर, श्रीरामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक.
- बिहार स्थापना दिवस
बिहार स्थापना दिवस पर स्नेह मिलन कार्यक्रम ‘बिहार के तिहार’ का आयोजन, मेडिकल कॉलेज सभागार में शाम 5 बजे से.
- होली मिलन
नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा रायपुर का होली मिलन समारोह, टिकरापारा स्थित सरजू गार्डन के सामने सामुदायिक भवन में अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक.