Rajasthan News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार सुबह अजमेर में छापा मारकर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक (GM) उदय कुमार को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। CBI ने इस मामले में मुंबई की एक निजी कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) सुमन सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

रिश्वतखोरी में शामिल थे कई अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के डीजीएम सुमन सिंह ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अनुबंधों से जुड़े बिलों को पास कराने के लिए रिश्वत दी थी। CBI ने इस मामले में वाइस प्रेसिडेंट जबराज सिंह, सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) अतुल अग्रवाल और कर्मचारी आशुतोष कुमार सहित दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
जयपुर, सीकर और मोहाली में तलाशी अभियान
CBI की टीम ने आरोपियों के जयपुर, सीकर और मोहाली स्थित आवासों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों को साइबर सेल के पास जांच के लिए भेजा गया है।
CBI ने पहले ही दर्ज किया था मामला
CBI प्रवक्ता के अनुसार, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अनुबंधों से जुड़े बिलों को पास कराने और भुगतान प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। 19 मार्च को इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा, कुछ अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।
कंपनी ने अब तक नहीं दिया कोई बयान
इस पूरे मामले पर अब तक केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले की जांच जारी है और CBI अन्य संभावित संलिप्त लोगों पर भी नजर बनाए हुए है।
पढ़ें ये खबरें
- स्कूल के नहीं बना रास्ता, खेत के मेढ़ से रोज आना-जाना करते हैं नौनिहाल
- PWD विभाग का एक और कारनामा! कुछ दिन पहले बनकर तैयार हुई सड़क खस्ताहाल, रोड निर्माण में हुआ भारी भ्रष्टाचार, जिम्मेदार मौन
- …तो ये थी असल वजह! जानिए पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को क्यों मंच पर चढ़ने से रोका गया ?
- डीजल के बाद MP में पानी मिला पेट्रोल: कुछ दूर जाते ही बंद हुईं गाड़ियां, पंप सील
- पर्यावरण हितैषी निवेशकों को बैंक का बड़ा झटका: Green FD की दर में की गई कटौती, जानिए अब स्कीम में कितना प्रतिशत मिलेगा ब्याज…