रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी ‘मैं हूं चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम तकनीक के जरिए एक साथ देश के 500 अलग-अलग इलाकों में तकनीक की मदद से जुड़े हुए है. राजधानी रायपुर में भी एकात्म परिसर में भाजपा कार्यकर्ता के साथ निजी सुरक्षा में लगे चौकीदार मौजूद है. उनके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, गौरीशंकर अग्रवाल ,पवन साय, रामसेवक पैकरा मौजूद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वह एक चौकीदार के रूप में देश के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यहां विपक्ष पर हमला किया करते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि जो यूनिफॉर्म पहनते हैं और जिनके गले में सीटी होती है वही चौकीदार हैं, लेकिन वास्तव में जो भी पूरी कर्मठता के साथ देश की सेवा में लगा हुआ है वह सभी लोग चौकीदार हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता फिर से एक बार हमें देश की सेवा करने का मौका देने वाली है. मुझे खुशी है कि देश का युवा दूरदर्शिता रखते हैं. हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21 को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं. देश की जनता को राजा-महाराजा की ज़रूरत नहीं है. देश की जनता को हुकुमदारों की ज़रूरत नहीं है बल्कि देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और लोगों से संवाद भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए गए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार शब्द को जोड़ रखा है.
संबोधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि देश को सचेत और जागृत करने की जवाबदारी जिस व्यक्ति के ऊपर है वो नरेंद्र मोदी है. जो देश के 130 लोगों की सुरक्षा की गारंटी लेता है और अडोस पड़ोस के लोगों को जगाने का भी काम करता है. तो उस व्यक्ति को देश का सबसे बड़ा चौकीदार कहने में दिक्कत नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5 वें नंबर में लाने और आने वाले पांच साल में तीसरे नंबर पर आकर आर्थिक मजबूती देने का काम करेंगे. 500 स्थानों में इस प्रकार के आयोजन हुए. भाटापारा के आयोजन में भी भाग लिया.