रायपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी एक बुरी खबर आ रही है। यहां के सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर में आक्सीजन न मिल पाने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में गहरा दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
मामला कल रविवार का है। आक्सीजन सप्लाई विभाग में कार्यरत ऑपरेटर रवि चन्द्रा कल ड्यूटी में था। ड्यूटी में रहने के बावजूद उसने जमकर शराब पी और शराब के नशे में वह सो गया। जिसकी वजह से एसएनसीयू में बच्चों को दी जा रही आक्सीजन खत्म हो गई और गंभीर हालत में भर्ती बच्चों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में स्वास्थ्य संचालक आर प्रसन्ना का बयान आया है कि बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है।