टीएल सिन्हा, मगरलोड. दर्दनाक सड़क हादसे में मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कृपाराम साहू के बेटे घनश्याम साहू की मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए. हादसे के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है. मृतक अपने दोस्तों के साथ छोटे भाई-बहन से मिलने रायपुर जा रहा था, तभी अभनपुर सातपारा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घनश्याम साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों दोस्त धर्मेंद्र साहू एवं सोम प्रकाश सिंहा घायल हो गए. जिनका नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, लेकिन रविवार को पीएम नहीं हो सका. जिससे सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.