National Education Policy: नई शिक्षा नीति के खिलाफ इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के छात्र संगठन 24 मार्च सोमवार को जंतर-मंतर विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे. छात्र संगठनों ने विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है. प्रदर्शन में NSUI, AISA, SFI, AISF, MSF, CRJD और समाजवादी छात्रसभा समेत लेफ्ट छात्र संगठन भी शामिल होंगे. इन छात्र संगठनों का कहना है कि सरकार की नीतियों से शिक्षा महंगी हुई है. छात्रों की इस रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सर्मथन दिया है.

मजदूरी नहीं देने पर पेंटर की हत्या, दो भाईयों ने ईंट से हमला कर रेलवे लाइन के पास फेंका शव, ऐसे पकड़े गए आरोपी

इन छात्र संगठनों का आरोप है कि शिक्षा का निजीकरण और केंद्रीकरण किया जा रहा है. गरीब बच्चों की पहुंच से अच्छी शिक्षा दूर होती जा रही है. गरीब विरोधी नीतियों का असर मध्यम वर्ग के छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहा है. छात्र संगठनों ने धांधली और पेपर लीक जैसी समस्याओं के खिलाफ व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन चुनावों की बहाली, प्रशासन में पारदर्शिता और आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, 5 आतंकियों को जवानों ने घेरा

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “सरकार शिक्षा प्रणाली को कमजोर कर रही है. छात्र संघों के चुनावों पर रोक से साफ है कि सरकार शिक्षित और जागरूक युवाओं से डरती है. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, तो आंदोलन और बड़ा होगा और देशभर में गूंज सुनाई देगी.”

अमेरिकी कंपनी ने भारत में भी शुरू की छंटनी, बेंगलुरु टेक्‍नोलॉजी सेंटर से 180 कर्मचारियों को किया बाहर

बता दें कि इन छात्र संगठनों ने 17 मार्च से 22 मार्च तक देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान और विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्र संगठन कैंपस में जाकर छात्रों को आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की.

बेंगलुरु: धार्मिक जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ के ऊपर गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, कई लोग घायल

जंतर मंतर पर विशाल रैली

अब तक सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. छात्र संगठनों ने साफ कर दिया है कि लड़ाई आर पार की होगी. छात्र इस बार पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. 24 मार्च को होने वाली रैली बड़ा छात्र आंदोलन बन सकती है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m