कानपुर. सीएम योगी रविवार को बिठूर महोत्सव में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम ने कलाकारों का सम्मान एवं युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत ऋण और नियुक्ति-पत्र वितरण किया. इस दौरान सीएम ने इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री का बयान का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि अगर हमारा DNA कभी जांचा जाएगा तो भारतीय निकलेगा. इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम बाहुल्य देश है और उनका यह बयान भारत के अंदर विदेशी आक्रांताओं को अपना आदर्श मानने वाले लोगों की आंखों को खोलने वाला होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि महापुरुषों और देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जो सम्मान नहीं कर सकता, उस व्यक्ति या उस कौम के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. जो लोग आक्रांता थे, जिन लोगों ने भारत की आस्था पर प्रहार किया, जिन लोगों को भारत और भारतीयता से नफरत थी, जो भारत की बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डालते थे, जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदने का काम किया था, वो भारत के लिए कभी आदर्श नहीं हो सकते.
इसे भी पढे़ं : Rana Sanga Controversy : राणा सांगा मामले में बृजभूषण सिंह की एंट्री, बोले- सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा बसी है
वजूद के लिए थोड़ी भी शर्म महसूस होती हो तो…
सीएम ने आगे कहा कि जो लोग इन आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं, इन्हें अपने वजूद के लिए थोड़ी भी शर्म महसूस होती हो तो इनको इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का बयान स्मरण करना चाहिए. मैं विश्वास करता हूं इस बयान के बाद वे लोग भी छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और भारत के महापुरुषों के बारे में श्रद्धा का भाव रखेंगे. भारत को एक भारत और श्रेष्ठ भारत बनाने में अपना योगदान देंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें