मुकेश सेन, टीकमगढ़. जिले में बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. किसी तरह कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

यह घटना मोहनगढ़ डिवीजन के बटवाहा गांव की है. दरअसल, बिजली कंपनी बकाया बिल जमा न करने पर संपत्ति कुर्की अभियान चला रही है. देवेंद्र सिंह और लाखन सिंह का 56 हजार का बिजली बिल बकाया था. यह बिल उनके पिता रघुबीर सिंह के नाम था. रविवार को टीम गांव पहुंची.

इसे भी पढ़ें- विहिप नेता ने की Y+ सिक्योरिटी की मांग: PMO को लिखा पत्र, कहा- पाकिस्तानी नंबर से मिल चुकी है ‘सर तन से जुदा’ की धमकी

जब टीम ने उनका ट्रैक्टर जब्त करने की कोशिश तो उन्होंने हमला कर दिया. किसी तरह टीम जान बचाकर मोहनगढ़ पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई. कर्मचारी आर्यन यादव ने बताया कि कुर्की के दौरान गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी और मारपीट की. साथ ही जान से मारने धमकी भी दी. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- MP में फिर पुलिस पर हमला: SI की हालत नाजुक, जवानों ने भागकर बचाई जान, 7 दिन के अंदर चौथी बार हुआ खाकी पर अटैक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H